शिवपुरी में मरा मिला काला हिरण: ग्रामीण बोले तेदुएं ने हमला किया है रेंजर बोले लकडबग्घा ने मारा है

MP HINDI INDIA

 दीपक अग्रवाल विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें 9425721426 

शिवपुरी
खबर शिवपुरी जिले के बदरवास वन क्षेत्र के सीघाखेडी गांव से आ रही है। जहां बीते रोज एक मंदिर के पीछे एक काला हिरण मृत अवस्था में मिला है। इस मामले की सूचना ग्रामीणों ने फोरेस्ट की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और हिरण की लाश को पीएम के लिए भिजवाया। अब फोरेस्ट की टीम मामले की जांच में जुट गई है


ग्रामीण भरत सिंह यादव ने बताया है कि बीते रोज उन्हें सींघाखेडी बाडे बाले हनुमान मंदिर के पीछे एक काला हिरण मृत अवस्था में मिलने की सूचना फोरेस्ट की टीम को दी। टीम मौके पर पहुंची और जाकर देखा तो हिरण को पीछे से​ किसी जंगली जीव ने हमला कर मारा है। ग्रामीणों ने बताया यह घटना जंगली तेदुएं द्धारा दी गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)