शिवपुरी एडवोकेट अंचित जैन ने लगाई आरटीआई तो 15 महीने बाद भी नही मिला सन्तुष्ट जनक जबाब

MP HINDI INDIA

शिवपुरी एडवोकेट अंचित जैन ने लगाई आरटीआई तो 15 महीने बाद भी नही मिला सन्तुष्ट जनक जबाब नगरपालिका की बड़ी लापरवाही आई सामने 



शिवपुरी दिनांक 01.07.2021 को दाखिल सूचना का अधिकार आवेदन का जवाब नगर पालीका द्वारा 21 माह की अवधि के उपरांत, द्वितीय अपील की कार्यवाही के दिन प्रदान किया गया है, जिससे निम्न बातें सामने आती है:

आवेदन का जवाब उन आवेदकों को दिया जा रहा है जिनके द्वारा द्वितीय अपील की कार्यवाही की जा रही है। वह भी उस दिन जब मामले की सुनवाई मानननीय आयोग के समक्ष सुनिश्चित हैं।

भारत सरकार द्वारा सुनिश्चित कूड़ादान हेतु तीन श्रेणियों: सूखा कचरा, गीला कचरा, घरेलू ख़तरनाक सुनिश्चित है, परंतु शहर में एक भी घरेलू ख़तरनाक श्रेणी के कूड़ेदान की स्थापना नहीं। 

शहर भर में कूड़ादान लागेने हेतु स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत आवंटित 48 लाख रूपये में से मात्र चार लाख रुपये का व्यय आज दिनांक तक नगर पालिका द्वारा वहन किया गया हैं।

मुख्य कालोनियाँ जैसी की न्यू ब्लॉक

में कोई भी कूड़ादान स्थापित नहीं किए गये है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)