शिवपुरी कमलनाथ का दौरा के दौरान व्यान

MP HINDI INDIA


पूर्व सीएम पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सभा में बसपा नेता कैलाश कुशवाह ने ली कांग्रेस की सदस्यता,कमल नाथ ने भाजपा की विकास यात्रा को बताया निकास यात्रा,कमलनाथ ने शिवराज से एक मंच पर आकर सवाल जवाब को कहा 


शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के बैराड़ कस्बे से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विधानसभा चुनाव के प्रचार प्रसार का आगाज कर दिया। कलमनाथ की इस सभा में दो बार से बसपा की ओर से चुनाव लड़ते आ रहे कैलाश कुशवाह ने कांग्रेस का दामन धाम लिया हैं। भरे मंच से कमलनाथ ने भाजपा सरकार की ओर से निकाली जा रही विकास यात्रा को निकास यात्रा बताया। कमलनाथ ने कहा कि सरकारी ख़र्चे से यह यात्रा शिवराज सिंह चौहान निकाल रहे हैं। शिवराज सरकार को घेरते हुए कमलनाथ ने कहा कि 215 महीनों की सरकार ने 190 महीने राज किया और शिवराज हमारी 15 महीनों तक चली सरकार के द्वारा किए गए कार्यों के वारे में हिसाब मांगते है। इस दौरान कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक खड़े होकर हिसाब लेने और देने को भी आमंत्रित किया। 

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)