खनियाधाना पुलिस को मिली बड़ी सफलता थाना प्रभारी शुरेश शर्मा के पहुचते ही कई बड़ी सफलता मिली
शिवपुरी के खनियाधाना थाना क्षेत्र के ग्राम गूढर कंजर बस्ती में पुलिस ने बड़ी कार्यवाही, करते हुए करीबन 80 लीटर अवैध शराब जब्त की, पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 30 हजार रुपये बताई जा रही है वही 1200 लीटर लहान को नष्ट कर दिया।पुलिस को मुखविर से सूचना मिली कि ग्राम गूढर मे कंजर डैरा अछरौनी सोनी के कुआ पर अवैध रुप से शराव विक्री करते वक्त पुलिस ने छापा मारा, जिसमे 80 लीटर हाथ भट्टी की बनी हुई देशी शराव जब्त की, जिसकी कीमत करीब 30,000 रुपये है 06 प्लास्टिक के ड़्रमो में शराब बनाने का 1200 लीटर गुड़ का लहान भरा हुआ मिला जिसे मौके पर नष्ट किया गया वही मौके से शराब बनाने का सामान जब्त किया वही पकड़े गए आरोपिया के विरूध्द अपराध क्रमांक 131/2023 धारा 34(2) आबकारी एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया आरोपी से अन्य आरोपियो के सम्बंध मे पूछताछ की जा रही है ।