आखिर पकड़ा गया ओवान, अफ्रीका की रेस्क्यू टीम ने पकड़ा शिवपुरी के डाबरपुरा गांव से किया रेस्क्यू
कूनो नेशनल पार्क से निकलकर रिहायशी इलाकों में पहुचा चीता ओवान को अफ्रीका से आई स्पेशल रेस्क्यू टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कर पकड़ लिया है। चीते के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस दरअसल 5 दिन पहले ओवान नाम का नर चीता कूनो नेशनल पार्क से भाग गया था। पिछले 3 दिन से शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील क्षेत्र के जंगल से लगे रिहायशी इलाके में घूम रहा था। वही दक्षिण अफ्रीका से आई स्पेशल टीम ने बैराड़ तहसील क्षेत्र के डाबरपुरा-रामपुरा गांव के जंगल से रेस्क्यू ऑपरेशन कर चीते को पकड़ लिया है।