शिवपुरी करेरा पुलिस ने अवैध शराब के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार कर की कार्यवाही करेरा पुलिस की बड़ी कार्यवाही

MP HINDI INDIA

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में लगातार अवैध मादक पदार्थ जुआ सट्टा,अवैध हथियार, अवैध खनन परिवहन, अवैध शराब की धरपकड़ अभियान के निर्देश मिलते ही करैरा थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि करैरा कस्बे में जेल के सामने अवैध शराब बनाने का कारखाना एवं तमाम बारदाना भरा हुआ है सूचना पर करैरा पुलिस ने मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर दबिश दी तो जेल के सामने बने मकान में 8 व्यक्ति अवैध रूप से देशी प्लेन शराब के क्वाटर बना रहे थे, कुछ लोग क्वाटर में शराब भर रहे थे तथा कुछ लोग शराब के क्वाटरों को शील चिपकाकर कागज के कार्टूनों में पैक कर रहे थे । पुलिस ने मौके पर कमरे में रखी 25 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब, करीब 40 हजार हॉलमार्क, रेपर देशी प्लेन मदिरा लिखे करीब 50 हजार, करीब 50 जार खाली क्वाटर देशी मदिरा के, करीब 40 हजार क्वाटर के ढक्कन, करीब 9000 खाली कार्टून, एक प्लास्टिक का ड्रम जिसमें 150 लीटर शराब भरी हुई थी तथा एक कार को जप्त किया है।  तथा एक आरोपी के घर से 01 पेटी ओपी शराब से बनी प्लेन शराब , एक 200 लीटर शराब से भरा प्लास्टिक का ड्रम एवं नौ कैप्सूल पानी के जिनमें करीब 135 लीटर ओपी शराब व 22 कैप्सूल आर०ओ० पानी से भरे हुए मिले व एक मशीन क्वाटर के ढक्कन पैक करने की, टैप के बंडल, थर्मामीटर व अन्य सामग्री रखी हुई मिली जिसे जप्त किया गया तथा 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ आवकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उनसे शराब के संबंध में पूछताछ की जा रही है। वहीं एक आरोपी मौके से फरार हो गया ।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)