शिवपुरी-शहर के गांधी पार्क मैदान में तीन दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ

MP HINDI INDIA


शिवपुरी परिचय उपरांत जोड़े तय होने पर मिलेंगें आकर्षक उपहार, सोने की अंगूठी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, एलईडी व डबलबैड मिलेंगें

शिवपुरी-शहर के गांधी पार्क मैदान में तीन दिवसीय अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन का भव्य शुभारंभ आज 15 मार्च श्क्रवार को प्रात: 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम में परिचय सम्मेलन के साथ ही जोड़े तय होने पर समाजजनों के द्वारा आकर्षक उपहार भी प्रदान किए जाऐंगें। कार्यक्रम को भव्यता और सफलता प्रदान करने के लिए अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल, मध्यदेशीय अग्रवाल समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल, सम्मेलन अध्यक्ष अजीत अग्रवाल ठेईया, पूर्व अध्यक्ष निर्मल गुप्ता सहित कार्यकारिणी के पदाधिकारी व बड़ी संख्या में समाजजन शामिल रहेंगें। कार्यक्रम को लेकर वृहद स्तर पर तैयारियां पूर्ण कर ली गई है और गांधी पार्क मैदान में भव्य पाण्डाल, मेहमानों के लिए भोजन व आवास व्यवस्था सहित मंच संचालन, अतिथियों का स्वागत, परिचय देने वाले युवक-युवतियों के लिए मंच पर आगमन एवं प्रस्थान जैसे कई महत्वपूर्ण व्यवस्थाऐं की गई है।परिचय सम्मेलन में लगेगी चाय-कॉफी व सोड़े की स्टॉलअग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन में शामिल होने वाले परिजनों के लिए समाज के ही घनश्याम गुप्ता प्रॉपर्टी डीलर के द्वारा एक ओर जहां संबंध तय होने पर सभी जोड़े के लिए अलमारी प्रदान की जाएगी तो वहीं गर्मी के मौसम में राहत प्रदान करने के लिए सोड़े की स्टॉल भी लगाई जाएगी इसके साथ ही समाज के ही जिनेश जैन की ओर से समाजजनों की सेवा के लिए नि:शुल्क पूरे तीन दिनों तक चाय-कॉफी स्टॉल लगाई जाएगी। इस अभिनव पहल को समाजजनों के द्वारा सराहा गया है।दिए जाऐंगें जोड़े तय होने पर आकर्षक उपहार अग्रवाल युवक-युवती परिचय सम्मेलन को भव्यता और सफलता के साथ आकर्षण प्रदान करने के लिए मंच से जोड़े तय होने पर अनेकों उपहचार भी दिए जाऐंगें। जिसमें कार्यक्रम के प्रधान संयोजक गौरव सिंघल की ओर से प्रत्येक जोड़े के लिए सोने की अंगूठी, समाज अध्यक्ष रामजी लाल बंसल की ओर से सभी जोड़े के लिए एलईडी टीव्ही 40 इंच, पूर्व अध्यक्ष अनूप गोयल की ओर से प्रथम तीन जोड़ों के लिए फ्रिज, वास्तु नीलम गर्ग के लिए प्रथम जोड़े के लिए 11 हजार रूपये की राशि का एण्ड्रायड मोबाईल, आदेश गुप्ता बैराढ़ वालों की ओर से प्रथम जोड़े को वॉशिंग मशीन, विकास गोयल सुमत हार्डवेयर की ओर से प्रथम जोड़े के लिए डबल बैड, संजीव स्टेशनरी की ओर से सभी जोड़े के लिए हैंडवॉच, आवतराम साड़ी सेंटर की ओर से प्रथम जोड़े के लिए लहंगा दुल्हन का, सीमा गोयल की ओर से प्रथम जोड़े के लिए ज्वैलरी दुल्हन के लिए, नमिता गोयल की ओर से बिछिया सहित चांदी की पायलें, स्मृति मित्तल की ओर से प्रथम 3 जोड़े के लिए मेकअप किट , गणेश गुप्ता की ओर से प्रथम जोड़े के लिए दूल्हे की शेरवानी, एवं श्यामलाल प्रधान की ओर से प्रथम पांच जोड़ो के लिए 1100-1100 रूपये उपहार स्वरूप प्रदान की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)