शिवपुरी स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान अंतर्गत तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन 21 सितम्‍बर 2025 को उदयविलास पैलेस में शाम 04:00 बजे से होगा कार्यक्रम

MP HINDI INDIA


स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान अंतर्गत तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन 

21 सितम्‍बर 2025 को उदयविलास पैलेस में शाम 04:00 बजे से होगा कार्यक्रम 

शिवपुरी दिनांक 19 सितम्‍बर 2025।। लोक स्‍वास्‍थ्‍य एवं चिकित्‍सा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित किये जा रहे स्‍वस्‍थ नारी सशक्‍त परिवार अभियान के अंतर्गत तनाव प्रबंधक कार्यशाला का आयोजन 21 सितम्‍बर 2025 को उदयविलास पैलेस में शाम 04:00 बजे से होगा कार्यक्रम जिसमें प्रख्‍यात तनाव प्रबंधन विशेषज्ञ डॉ. ऋचा द्वारा व्‍याख्‍यान दिया जायेगा।

मुख्‍य चिकित्‍सा एवं स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्‍वर द्वारा स्‍वस्‍थ नारी एवं सशक्‍त परिवार अभियान के अंतर्गत कलेक्‍टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में महिला एवं पुरूषों के लिये तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में विश्‍व प्रसिद्ध तनाव प्रबंधन और वैलनैस विशेषज्ञ डॉ. ऋचा द्वारा व्‍याख्‍यान दिया जायेगा। इनके द्वारा चिकित्‍सकों , पुलिस अधिकारियों, सीबीआई कॉर्पोरेटस, और प्रतिष्ठित मैनेजमेंट संस्‍थानों के लिये 15 से अधिक देशों का कार्यशाला आयोजन किया जा चुका है। यह शिवपुरी जिले के लिये गौरब की बात है कि डॉ. ऋचा जन्‍म शिवपुरी में हुआ और वे यहीं पली बढी हैं। अपने अंतर्राष्‍ट्रीय अनुभव के आधार पर वे अनोखों ढंग से विज्ञान, चिकित्‍सा, मनोविज्ञान, अध्‍यात्‍मक , भारतीय दर्शन का समन्‍वय कर संपूर्ण स्‍वास्‍थ्‍य का मार्गदर्शन देती हैं सीएमएचओ डॉ. संजय ऋषीश्‍वर ने बताया कि तनाव प्रबंधन कार्यशाला का आयोजन दिनांक 21 सितम्‍बर 2025 को शाम 04:00 बजे से 06:00 बजे तक होटल उदयविलास पैलेस में किया जायेगा जिसमें प्रवेश नि:शुल्‍क रहेगा। जिसमें गूगल फार्म के माध्‍यम से पंजीयन कराया जा सकता है। इसके अतिरिक्‍त  जिला चिकित्‍सालय में पदस्‍थ मानसिक रूप विशेषज्ञ डॉ. योगेन्‍द्र रघुवंशी एवं सामुदायिक स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्रों पर खण्‍ड चिकित्‍सा अधिकारियों से संपर्क किया जा सकेगा।




एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)