शिवपुरी जिले के पोहरी के सिरसौद थाना ग्राम मैं आज अचाना से आतिशबाजी बनाते समय वड़ा विस्पोट हुआ है वही धाकड़ मोहल्ले में आज एक धामके से गाँव मे अफरा तफरी मच गई। तो वही इस धमाके में 3 लोग जूलस गए सूचना पर पुलिस प्रसाशन मौके पर पहुचे
जानकारी के अनुसार सिरसौद में स्पार्किंग की बजह से आतिशबाजी में आग लग गयी जिसमे 3 लोग गंभीर रूप से झूलस गए वही घायलो को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी ने मौका स्थल का जायजा लिया और तत्काल थाना प्रभारी को निर्देशित कर आगामी कार्यवाही की कहा साथ ही अबैध आतिशबाजी के ठिकानों पर कार्यबाही की बात कही है।
वही बताया जा रहा है यह सिरसौद ग्राम मैं अवैध रूप से अतिशवाजी बनाई जा रही थी इससे पूर्व में बड़ी घटना बदरवास में हो चुकी है जिसमे कई लोगो की जान भी जा चुकी है इसके बाद भी इसके बाद भी प्रशासन ने कोई बड़े कदम नहीं उठाये
धमाका मे तीन लोग झूलसे है जाँच कर कार्रवाई की जाएगी
.png)