शिवपुरी खेल एवं युवा कल्याण मंत्री पहुंची दो दिवसीय दौरे पर शिवपुरी वही ठेकेदारों से चर्चा के दौरान बोली मोटी मोटी सोने की चेन पहन कर आ जाते हो मार्च में दिए गए काम का समय खत्म हो रहा है और अभी तक रनिंग ट्रेक का बेस तैयार नहीं हो पाया यह देखते ही मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया नाराज हो गई और ठेकेदारों को देख कर बोली कि अभी तक कुछ भी नहीं हुआ है जबकि मार्च अगले महीने में ही है।
मोटी मोटी सोने की चेन पहन कर आ जाते हो टेंडर लेते समय तो बड़े-बड़े दावे करते हो अब काम नहीं हो पा रहा है आखिर में कब तक और इंतजार करूं स्ट्रक्चर के समय पर काम पूरा करो नहीं तो ब्लैक लिस्ट कर दिए जाओगे
.png)